बलराम यादव ने सामाजिक सरोकार निभाने की दोहराई प्रतिबद्धता…

जयपुर। श्रीमाधोपुर।

कांग्रेस के युवा नेता बलराम यादव श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए तथा बुजुर्गों व साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।

साथ ही सामाजिक सरोकार निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं उनका क्षेत्र में जगह-जगह लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

यादव ने अपनों के बीच उपस्थित होकर प्रसन्नता व्यक्त की। वे बोले-सभी के द्वारा दिए गए प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।

भाजपा ने अपने वादे नहीं किए पूरे बलराम यादव।

श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकिट के दावेदार बलराम यादव ने बीजेपी पर 2019 में किए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा जो कि 2014 में सत्ता में आई, अपने चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने में फेल साबित हुई है, खासकर लोगों की जनकल्याण योजनाओं को लेकर।

हर कदम साथ देने का किया वादा।

यादव ने क्षेत्रीय जनता के लिए तथा उनकी समस्या समाधान के लिए हर कदम साथ देने का वादा किया। वहीं सीएम अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने की सभी उपस्थित जनों से अपील की।

Share
Now