कारगिल में पहली बार निकाय चुनाव की वोटिंग,BJP Vs अलायंस आमने-सामने…

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार निकाय चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है।
ये मतदान कारगिल में हो रहा है। लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) कारगिल में 26 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है।

मैदान में 87 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में बीजेपी और गुपकार अलायंस के बीच मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि, इस अलायंस में शामिल कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवार भी खड़े किए हैं।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा है, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं है. हालांकि, सरकार का कहना है कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा।  

वही अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के चुनाव में बुधवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। कारगिल के उपायुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने कहा, कुल 278 मतदान केंद्र हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता वाली मौजूदा परिषद ने 1 अक्टूबर को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है।

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, 30 सदस्यीय हिल काउंसिल की 26 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसमें 85 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

कुल 95,388 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

बता दें कि पिछले चुनाव में भाजपा ने एक सीट जीती थी और बाद में दो पीडीपी पार्षदों के शामिल होने से अपनी सीटों की संख्या तीन कर ली थी। इस बार बीजेपी ने 17 उम्मीदवार खड़े किए हैं।

वही अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी 4 सीटों से अपनी किस्मत आजमा रही है। जबकि 25 निर्दलीय भी मैदान में हैं।

Share
Now