जानलेवा सेल्फी: जन्मदिन मना रहे 03 दोस्त सेल्फी लेते समय तीसरी मंजिल से नीचे गिरे! 02 की मौत एक …..

उन्नाव जिले के मोहल्ला लोधनहार स्थित डूडा कालोनी में तीसरी मंजिल का छज्जा टूटने से जन्मदिन का जश्र मना रहे तीन दोस्त गिर गए। इसमें दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर एएसपी, सीएमओ और कोतवाल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

शहर के एबीनगर मोहल्ला निवासी सिद्धीलाल के पुत्र दिलीप (35) की लोधनहार मोहल्ला स्थित डूडा कालोनी कालोनी में आवास है। रविवार को दिलीप के दोस्त अभिषेक (37) का जन्मदिन था। पार्टी मनाने के लिए दिलीप, अभिषेक और पड़ोस में रहने वाले साथी संदीप (45) के साथ डूडा कॉलोनी गए थे।

शहर के एबीनगर मोहल्ला निवासी सिद्धीलाल के पुत्र दिलीप (35) की लोधनहार मोहल्ला स्थित डूडा कालोनी कालोनी में आवास है। रविवार को दिलीप के दोस्त अभिषेक (37) का जन्मदिन था। पार्टी मनाने के लिए दिलीप, अभिषेक और पड़ोस में रहने वाले साथी संदीप (45) के साथ डूडा कॉलोनी गए थे।

तीसरी मंजिल पर सभी जश्न मना रहे थे। इसी दौरान तीनों सेल्फी लेने के लिए कमरे से बाहर छज्जे पर आ गए। इसी दौरान अचानक छज्जा टूट गया तीनों करीब पच्चीस फिट ऊपर से नीचे सीसी रोड पर गिर गए। कालोनी के लोगों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन जवान मौके पर पहुंचे।
तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां, डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसपी शशिशेखर, सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश, कोतवाल राजेश पाठक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए। दिलीप और अभिषेक की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।
कानपुर हैलट में दिलीप को भी मृत घोषित कर दिया गया जबकि अभिषेक की हालत नाजुक है। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि तीनों जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे तभी छज्जा टूटकर गिरने से हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। तीसरे की हालत गंभीर है।

Share
Now