दिल्ली के चांदनी चौंक मे आग का कहर! सैकड़ो दुकाने जलकर राख…

घटना के बाद से मौके पर अफरा- तफरी मची हुई है। चारों तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है। दमकल की 40 गाडियां आग बुझाने में जुटी हैं।

उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई। दमकल की 18 गाड़ियों को भेजा गया, पर हालात बिगड़ने के बाद 22 और गाड़ियां भेजीं गईं। मार्केट सूत्रों का दावा है कि आग से 100 से अधिक दुकानें स्वाहा हो गईं जबकि, भगीरथ पैलेस इमारात का एक हिस्सा देर रात ढह गया।

सुबह तक काबू की उम्मीद
आग ने चार इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। एक इमारत में 30 से अधिक दुकानें बताई जा रही हैं। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। देर रात तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। देर रात दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा है कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। आग पर सवेरे तक ही काबू पाया जा सकेगा। कोई हताहत नहीं है। इमारत का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका है।

इलाके को खाली कराया
पूरा चांदनी चौक इलाका रात में दमकल विभाग और पुलिस की गाड़ियों के सायरन से गूंज रहा था। आसपास पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया। हालांकि, आग वाली जगह पहुंचने में दमकल की गाड़ियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग मेन रोड पर बनी दुकानों तक आ गई थी।

रात सवा नौ बजे मिली सूचना
पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात करीब 9:19 बजे सूचना मिली कि भगीरथ पैलेस की दुकान नंबर 1868 में आग लग गई है और आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। खबर मिलते ही फौरन दमकल विभाग को अलर्ट किया गया और डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

Share
Now