ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना तय! आज हो जाएगा ऐलान….

Rishi Sunak News: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर तस्वीर साफ होती जा रही है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बनने वाले हैं. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, भारतीय समयनुसार आज शाम 6.30 बजे तक उनके नाम का एलान हो सकता है. उनके समर्थन में 150 से ज्यादा सांसद हैं. 

इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दावेदारी से इनकार करने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना और प्रबल हो गई. पूर्व मंत्री प्रीति पटेल, जेम्स क्लेवरली और नादिम जहावी ने भी ऋषि सुनक को समर्थन देने का एलान कर दिया था.

Share
Now