मऊ. बाहुबली पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को बड़ा झटका लगा है. मऊ एमएलए एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में मऊ कोर्ट ने सख्त एक्शन लेते हुए मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है. मुख्तार अंसारी के ऊपर आरोप पत्र तय करने के लिए विशेष न्यायालय एमपी- एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है.
मुख्तार अंसारी दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के फर्जी पते पर सलाह देने के मामले में कोर्ट को आरोप पत्र तय करने है, जहां पर मुख्तार अंसारी सहित चार लोग आरोपी बनाए गए हैं. उसी मामले को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत चार आरोपियों को तलब किया है
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए थे पेश
अंसारी अब व्यक्तिगत रूप से मऊ विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट में 15 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है, जहां मुख्तार अंसारी को पूरे मामले में अब कोर्ट में पेश होना होगा. मुख्तार अंसारी शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में पेश हुए, जहां पर तीन आरोपी पेश नहीं हो पाए. उसके बाद कोर्ट ने सख्त हिदायत देते हुए मुख्तार अंसारी समेत सभी को व्यक्तिगत रूप से तलब कर लिया है.
अब पूरे मामले में कोर्ट में मामला चलेगा पूरा मामला दक्षिण टोला थाना में मुख्तार अंसारी को फर्जी तरीके से सलाह देने के मामले में आरोपपत्र कोर्ट ने स्वीकार करना है. मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का और तलब होने का आदेश दिया है.
उधर, मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव में बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी का कनेक्शन व दुबई से धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. बसपा नेता के हत्याकांड में बदमाशों ने माफिया मुख्तार के गुर्गों की मदद भी ली थी. फरार दोनों बदमाश अलीशेर और मसरूर मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े बताए गए हैं