वीडियो के ट्विटर पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस अधिकारी के साहस की सराहना की. घटना 12 जून की शाम करीब छह बजे पारा जंक्शन के पास हुई. चोट के कारण अधिकारी को अपनी उंगलियों पर सात टांके लगवाने पड़े.
एक पुलिस अधिकारी का तेज धारदार हथियार से लैस एक हमलावर को बहादुरी से दबोचने वाला वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना केरल के कायमकुलम के पास पारा जंक्शन की है.
इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी स्वाति लकड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “यह एक असली हीरो जैसा दिखता है. केरल के इस सब इंस्पेक्टर को सलाम.”
बहादुर पुलिसवाले ने धारदार हथियार से लैस हमलावर को फिल्मी स्टाइल में दबोचा.. देंखे जबरदस्त वीडियो….
