लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें से सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को केरल के मलप्पुरम से टिकट दिया गया है. इस सूची में केरल से 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. जानिए केरल में किस लोकसभा सीट पर किसे टिकट मिली…
भाजपा की पहली सूची में कासरगोड से एमएल अश्विनी, कन्नूर से सी रघुनाथ, वडकरा से प्रफुल्ल कृष्ण, कोजिक्कोड से एमटी रमेश, मलप्पुरम डॉ. अब्दुल सलाम, पोन्नानी से निवेदिता सुब्रमण्यन, पलक्कड़ से सी कृष्णकुमार, त्रिशूर से सुरेश गोपी, अलपुझा से शोभा सुरेंद्र, पत्तनमतिहट्टा से अनिल के. एंटनी, अट्टिंगल से वी. मुरलीधरन और तिरुवनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर को टिकट मिला है
रिटायर्ड वाइस चांसलर हैं अब्दुल सलाम
डॉ. अब्दुल सलाम बीजेपी के सदस्य हैं और तिरूर से आते हैं. साल 2021में 68 साल के अब्दुल सलाम ने 135 मेमोम (केरल) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. वह कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे. वह साल 2011 से लेकर 2015 तक वहां के वाइस चांसलर थे.
उस वक्त उनका नामांकन यूडीएफ ने किया था, जिस पर कांग्रेस की पकड़ है. जब उन्हें वीसी बनाया गया था, उस वक्त टीचर्स और स्टूडेंट्स यूनियन उनके अंगेस्ट थे. डॉक्टर अब्दुल सलाम स्टूडेंट पॉलिटिक्स के खिलाफ थे और वह चाहते थे कि उस पर बैन लगाया जाए. हालांकि, इस पद से रिटायर होने के बाद वह साल 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे. माई नेता डॉट इनफो के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 6 करोड़ 47 लाख रुपये है. उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.