विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन मे बोले अनवारुल हक़, हर हाल में पीड़ित…..

मुंबई: सभी को पता है कि विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन एवं अवार्ड समाहरो महाराष्ट्र प्रदेश के पुणे शहर में होना है,प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एवं सेक्रेटरी कोर कमेटी श्री अनवारुल हक साहब काफी लंबा सफर यानी कई प्रदेशों का दौरा करते हुए आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचकर विश्व मानवाधिकार परिषद के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसको संबोधन करते हुए
अनवारूल हक ने कहा के हम हर हाल में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहेंगे जहां तक हमसे हो सकेगा अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
देश के हर पीड़ित की आवाज़ है विश्व मनावधिकार परिवार
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ एम आर अंसारी
के दिशा निर्देश पर
संगठन के हजारों पदाधिकारी देशभर में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे
वहीं मुंबई की विश्व मानव अधिकार परिषद की टीम के बेहतर कार्य करने पर श्री अनवारूल हक ने सभी की हौसला अफ़ज़ाई की
और खुलकर उनके काम की सराहना की,
साथ ही 15 मई कों पुणे में होने वाले राष्ट्रीय महासम्मेलन एवं अवार्ड समाहरो को कामयाब करने का आह्वान किया।
श्री तालिब रफिक बेग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा कि हम लंबे समय से मानव अधिकार के लिए काम कर रहे हैं
और तेरे भारत में यूएनओ से चलने वाला एकमात्र संगठन विश्व मानव अधिकार परिषद है
हमें गर्व है कि हम मानव अधिकार परिवार का हिस्सा है
श्री अनवारुल उल हक के मुंबई आगमन पर दिल से स्वागत करते हैं और उनका आभार व्यक्त कर मुंबई टीम की तरफ से सम्मानित किया गया।
हाजी कामिल रसूल खान राष्ट्रीय महासचिव जी ने बताया कि हम लोग पूरे महाराष्ट्र के अंदर अभियान चला रहे हैं ताकि मानव अधिकारों की रक्षा हो सके।
अभी तक मानव अधिकार के कार्यालय से हजारों लोगों को इंसाफ दिलाया जा चुका है
गुलाम गौस राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अल्पसंख्यक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर न जाने कितने परिवारों को उजड़ने से बचा रहे हैं और पुणे प्रोग्राम की तैयारियां जोरों पर जारी है
शेख अबू फहीम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा कि हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं
मुंबई में जगह जगह पर विश्व मानव अधिकार परिषद के बैनर लगाए जाएंगे
लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा
सभी पदाधिकारियों ने कहा कि जो भी अनवरुल हक ने दिशा निर्देश दिए हैं उनका पालन करते हुए आगे काम किया जाएगा।मुंबई मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों में तालिब रफीक बेग,कामिल रसूल खान, गुलाम गौस खान,शेख अबू फहीम, आसिफ पटेल साहब,एडवोकेट सादिक साहब,मोहम्मद अब्बास,कामेंद्र सिंघ,निखिल वर्मा , मौलाना नुरुल इस्लाम
आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share
Now