गोदाम में लगी भीषण आग, 11 प्रवासी मजदूरों की जिंदा जलकर मौत….

हैदराबाद में कबाड़ के गोदाम में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि बिहार से संबंध रखने वाले ये सभी प्रवासी श्रमिक शहर के भोईगुड़ा में एक इमारत की पहली मंजिल पर मृत पाए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 11 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष को तड़के करीब तीन बजे फोन पर आग लगने की सूचना मिली और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे ये 11 लोग खुद को नहीं बचा सके क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी।

Share
Now