Banka(Bihar)जसीडीह-बांका रेललाइन पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक इंजन, सफल रहा ट्रायल….


जसीडीह-बांकारेललाइन पर जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, इसका ट्रायल सफल रहा है, इसके परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
नवनिर्मितविद्युतीकरण रेललाइन पर किया गया ट्रायल सफल रहा है. कुछ दिनों पहले रेलवे के अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस रेल इंजन को सामान्य गति से जसीडीह से बांका तक भेजा गया, जो सफल रहा. इस इलेक्ट्रिक इंजन 22867 WAP-4 को चालक एसपी यादव और उपचालक कृपाशंकर प्रसाद लेकर गये थे, जसीडीह-बांका रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है.

मालूम हो कि इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन की परिचालन शुरू होने से यात्रियों को आनेवाले दिनों में काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ेगी. इसके अलावा कई मेमू ट्रेनों का परिचालन होने की संभावना बन जायेगी!

रिपोर्ट अमित सिन्हा जसीडीह

Share
Now