रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा अब ये रेलवे स्टेशन, PM मोदी 15 नवंबर को करेंगे उद्घाटन….

भोपाल: आधुनिक सुविधाओं से सुज्जित मध्य प्रदेश में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब ये स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है। बता दें रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर काफी मांगे उठ रही थी। वहीं शिवराज सरकार ने हबीबगंज स्टेशन का नाम परिवर्तन के लिए शिवराज केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है जिसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग की तरफ से ये चिट्ठी केंद्र सरकार को लिखी गई थी।

आधुनिक सुविधाओं से सज्जित हबीबगंज के वर्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को करने वाले हैं। लेकिन उद्घाटन से पहले ही रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर मांग की जा रही थी। इससे पहले भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग कर चुकी हैं। वहीं जयभान सिंह पवैया ने रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी।

Share
Now