Gujrat: पिता बना हैवान 12 साल के बेटे को पुल से नदी में फेंका, जाने फिर…..

सूरत में एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे को पुल से नदी में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे को पटाखे दिलाने के बहाने से लेकर गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे को पुल से नदी में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे को पटाखे दिलाने के बहाने से लेकर गया था.

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सेल्फी लेते समय नदी में गिर गया था. जांच के बाद सच सामने आया तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप को जेल भेज दिया गया है.

पिता ने बेटे को पुल से नदी में धक्का दिया  

यह मामला सूरत के नानपुरा इलाके का बताया जा रहा है. आरोपी जाकिर सईद शेख 31 अक्टूबर के दिन अपने बेटे को तापी नदी पर बने मक्काई पुल पर लेकर गया था और वहां से उसने अपने बेटे को नदीं में धक्क दे दिया.

इसके बाद हर किसी को गुमराह करने के लिए उसने शोर मचाया कि उसका बेटा नदी में गिर गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को फोन कर मदद के लिए बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. 

पहले भी कर चुका था कोशिश

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने बेटे को पटाखे दिलाने ले जा रहा था. रास्ते में वो पुल की पाली पर बैठकर सेल्फी ले रहा था तभी वो नदी में गिर गया. पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और उसकी पत्नी से भी पूछताछ की.

आरोपी की पत्नी ने बताया वो पिछले पांच सालों से अपने पति से अलग रह रही हैं. क्योंकि उसका पति उस पर किसी के साथ नाजायज संबंध होने का शक करता है और वो एक बार अपने बेटे को जान से मारने के लिए दूसरी मंजिल से भी फेंक चुका है. 

Share
Now