9वीं मंजिल से शख्स ने लगाई छलांग, नीचे खड़ी BMW ने ऐसे बचाई जान!

जो शख्स कार के ऊपर गिरा था, वो दर्द के मारे कराह रहा था. उसके हाथ मुड़ गए थे. उसके चेहरे पर खून लगा हुआ था. फिर भी वह खुद से खड़ा होने की कोशिश कर रहा था.

अमेरिका के न्यूजर्सी (US New Jersey) में एक शख्स बिल्डिंग की नौवीं मंजिल से नीचे कूद (Man Plunges Building) गया. लेकिन शख्स की किस्मत अच्छी रही कि इतनी ऊपर से गिरने के बाद भी वो बच गया. हालांकि, शख्स को गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

दरअसल, जर्नल स्कॉवयर के पास एक 31 वर्षीय शख्स 9वीं मंजिल से छलांग लगा देता है. छलांग लगाने के बाद वह पार्किंग में खड़ी एक ब्लैक कलर की बीएमडब्लू (BMW) कार पर गिरता है. जिसके चलते इतनी ऊपर से गिरने के बाद भी उसकी जान बच जाती है. 

इस घटना के बाद बीएमडब्लू कार की छत पिचक जाती है. कार के शीशे भी टूट जाते हैं और शख्स भी काफी चोटिल हो जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर एक बड़ा सा धमाका सुनाई दिया. पता चला कार के ऊपर कोई आदमी गिरा है. कार के शीशे चकनाचूर हो गए थे. पूरी गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई थी.

Share
Now