ओवैसी ने किया लखीमपुर जाने का ऐलान ,जाने मंत्री को लेकर क्या कहा….

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद देश की सियासत में उबाल आ गया है। तमाम विरोधी दलों में लखीमपुर खीरी जाने के लिए भगदड़ मची हुई है। हिंसा के बाद विपक्षी नेता लखीमपुर जाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर जाने का ऐलान किया है। एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद लखीमपुर जाएंगे। बरहाल लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है और राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले लखीमपुर हिंसा को लेकर रविवार को योगी सरकार पर हमला बोला। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। एआईएमआईएम प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘योगी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है। लखीमपुर खीरी कांड इस बात का ठोस सबूत है। 8 लोगों की जान जा चुकी है, इसकी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार पर आयद होती है। हादसे में कथित तौर पर एक केंद्रीय मंत्री के बेटे शामिल थे, इस वजह से जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं।’

ओवैसी ने न्यायिक जांच की मांग की

ओवैसी ने इस पूरे मामले में न्यायिक जांच की भी मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारी मांग है कि न्यायिक जांच हो, 8 के 8 परिवारों को मुआवजा दिए जाए और तमाम घायल व्यक्तियों के बेहतर से बेहतर इलाज का इंतेजाम किए जाएं। तीनों कृषि कानून जल्द से जल्द वापस लिए जाएं। अब और किसानों को अपनी जान गंवानी नहीं चाहिए।’

Share
Now