Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, 10 दिनों से लापता …

छत्तीसगढ़। गौरेला थाना क्षेत्र में बुधवार को 10 दिन से लापता एक नाबालिग का शव सूनसान इलाके में मिला है. इस खबर से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. शव का सिर धड़ से अलग है और शव बुरी तरफ खराब हो गया है. मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और एक संदिग्ध नाबालिग को पकड़कर उससे पूछताछ भी कर रही है. पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है, जहां पर दुर्गंध आने के कारण कुछ ग्रामीण पास जाकर देखे तो उनके होश उड़ गए. सूनसान जगह पर एक शव पड़ा हुआ था. शव से धड़ गायब था और वो शव से कुछ दूर में पड़ा हुआ था.

ग्रामीणों ने सिर कटा शव मिलने की जानकारी सरपंच को दी. जिसके बाद सरपंच और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस ने शव की शिनाख्ती कराई तो पता चला कि शव पास के ही गांव सारबहरा के बहेलिया टोला में रहने वाला देवेंद्र पाव 14 साल के रूप में हुई, जो पास के ही पोल्ट्री फार्म में काम करता था. वह पिछले 10 दिनों से लापता था.

Share
Now