BJP विधायक ने दी बिजली चोरी की खूली छूट- बोले- बिजली वालों को मैं देख लूंगा- देखें Video….

भिंड: एक तरफ तो शिवराज सरकार बिजली कंपनी को घाटे में बताकर बिजली बिल का रेट बढ़ा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के ही विधायक लोगों के बीच बैठकर उन्हें बिजली चोरी करने की बात कह रहे हैं। विधायक सुबेदार सिंह कह रहे हैं कि आप बिजली की चोरी करो, बिजली विभाग वालों को मैं देख लूंगा। 

दरअसल बीजेपी विधायक का बिजली चोरी की नसीहत देने वाला एक वीडिया सामने आया है। ये वीडियो रजौधा कैलारस की चंबल कॉलोनी के पास विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का बताया जा रहा है। जहां वे जनता के बीच में बैठकर कह रहे हैं कि तुम लोग बिजली वालों उनको मैं देख लूंगा। तुम तो मोटर चलाओ।

आपको बता दें कि ग्रामीणों ने सूबेदार से कहा था कि पानी के लिए तार डालकर मोटर चलाना चाहते हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने बिजली चोरी की खुली छूट दे दी। वहीं जब विधायक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने तो जनता के हित की बात कही, लोग परेशान हैं तो क्या करें।

Share
Now