ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ- वहीं बंगाल हिंसा पर…

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हैट्रिक जीत दर्ज करने वालीं टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी एक बार फिर से राज्य की मुख्यमंत्री बन गई हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर आज यानी बुधवार को लगातार तीसरी बार राजभवन में शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को राज्यभवन में मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया था। 

सफेद रंग की साड़ी पनहकर बंग्ला भाषा में शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबका अभिवादन किया और कहा कि आज करीब 12.30 बजे कोरोना पर एक मीटिंग करने वाले हैं।

इसके बाद तीन बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। बंगाल में जारी हिंसा की खबरों पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी।’ 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि मैं ममता जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं। आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है, जिसने समाज को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।

चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है. बंगाल में जगह जगह खुलेआम गुंडागर्दी देखी जा रही है. तमाम जिलों से लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें सामने आई हैं. इस राजनीतिक हिंसा के दौरान  करीब 10 लोगों की हत्या हो चुकी है, जो बीजेपी के कार्यकर्ता बताए जाते हैं. इस राजनीतिक हिंसा के खिलाफ बीजेपी भी आज देशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर रही है. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में हैं. उधर, इस हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है

Share
Now