राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित- 8वीं 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स अगली कक्षा में होंगे प्रोमोट…

जयपुर

राजस्‍थान बोर्ड (RBSE Board Exam) परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला आया है. सीबीएसई के फैसले के बाद राजस्‍थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.वहीं सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया है.

इस साल राजस्थान बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थीं. RBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 (RBSE 10th, 12th Exam 2021 Time Table) का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था. बोर्ड परीक्षा में इस साल लगभग 16.40 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2021 में हिस्‍सा लेने वाले थे

.

बता दें क‍ि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है.इस फैसले के ऐलान से पहले 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) व सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की थी

Share
Now