मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक पर PM मोदी बोलें- नाइट कर्फ्यू काफी- लॉक डाउन? जानिए और?

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर चर्चा की। इसके साथ ही देश की जनता को भी सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाए। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है लेकिन देश के लोग अब कोरोना को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। कहा कि मास्क और सेनेटाइजर को लेकर जो लापरवाही आई है उसे दूर करें और कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना से निपटने के लिए इंतजाम पूरे हैं लेकिन अब टेस्टिंग बढ़ाये जाने की अधिक जरूरत है क्योंकि टेस्टिंग बढ़ेगी तभी कोरोना के नए मामले सामने आएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कन्टेन्टमेंट जॉन में प्रत्येक व्यक्ति की टेस्टिंग अनिवार्य करनी होगी। प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आये लोगों की टेस्टिंग भी अनिवार्य करनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका अवश्य लगे। कहा कि जिन्हें वैक्सीन लग गयी है वह भी कोरोना नियमों का पालन करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक पूरे देश मे टीका उत्सव मनाएं।प्रधानमंत्री ने कहा कि फिलहाल नाइट कर्फ्यू ही काफी है।

पीएम ने नाइट कर्फ्यू को कोरोना कर्फ्यू के रूप में लेने की बात करते हुए कहा कि यह जागरूकता लाने के लिए बेहद जरूरी है। इससे बाकी व्यवस्थाएं प्रभावित नहीं होती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली लहर में हम बिना वैक्सीन के मामलों को 10 लाख से सवा लाख तक ले आए थे। अब बस केवल टेस्ट,ट्रैक और ट्रीट पर जोर देना होगा। कोविड-19 से प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

साथ ही कोविड-19 प्रबंधन पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों के बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं और उनके कारण पूरा परिवार चपेट में आ जाता है। इसलिए प्रोएक्टिव टेस्टिंग जरूरी है। लक्षण ना होने पर भी हमें चीजों को हल्के में नहीं लेना होगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन आने के बाद हम टेस्टिंग को लेकर शिथिल पड़ गए हैं लेकिन इस समय भी वैक्सीन से ज्यादा चर्चा टेस्टिंग की होनी चाहिए। क्योंकि टेस्टिंग और ट्रैकिंग की ही सबसे बड़ी भूमिका है। किसी भी तरह हमको पॉजिटिविटी रेट पांच फीसद से नीचे लाना होगा।

प्रधानमंत्री ने टेस्टिंग के बाद बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की संख्या को लेकर कहा कि इससे चिंतित नहीं होना चाहिए, बल्कि यही एक रास्ता है जिससे हम इससे बाहर निकलेंगे। हमारा लक्ष्य 70 फीसद आरटीपीसीआर टेस्ट का होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सैंपल ढंग से लेना चाहिए। इस बारे में कुछ शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने राज्यों से कहा कि वह संख्या से न डरें और दूसरे राज्यों से तुलना न करें। कंटेनमेंट जोन के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां पर एक भी व्यक्ति बिना टेस्ट के नहीं रहना चाहिए और संक्रमित का पता लगने के बाद उसके आस पास के कम से कम 30 लोगों का 72 घंटे से कम में टेस्टिंग होनी चाहिए। सतर्कता में कोई कमी ना रहे और कंटेनमेंट जोन में एसओपी का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मृत्यु दर कम रहे इस पर जोर देना होगा। साथ ही उन्होंने टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि 11 से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाया जाना चाहिए। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को टीकाकरण करानाा चाहिए। 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती है और 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमको वैक्सीन की बर्बादी भी रोकनी है। इस अवधि में प्रधानमंत्री ने युवाओं को आगे आने का आव्हान किया कि वे 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें वहां तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि अगर नौजवान एसओपी का पालन करेंगे तो वह सुरक्षित रहेंगे।

उन्होंने राज्यों से कहा कि वह एनसीसी और एनएसएस के काडर की सहायताा ले सकते है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहर में गरीब वर्ग तक पहुंचना चाहिए और उनका टीकाकरण कराने को प्राथमिकता पर लेना होगा। 

Share
Now