जिलाधिकारी ने सैनिटाइजेशन के दिए निर्देश दिए……

दून में संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 40 फीसद वह व्यक्ति हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। ऐसे में जनजागरूकता बढ़ाकर ही कोरोना की रफ्तार को थामा जा सकता है। लिहाजा, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस दिशा में प्रभावी रूप से काम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि पोस्टर, बैनर व विभिन्न वस्तुओं की पैकेजिंग में कोरोना की रोकथाम संबंधी संदेश चस्पा किए जाएं। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि गैस सिलेंडरों पर भी ऐसे स्टीकर लगवाएं। देहरादून नगर निगम समेत सभी नगर निकायों को प्रभावी सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाओं के पालन की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारियों को दी गई है। बुधवार को भी दून में 649 व्यक्तियों के चालान किए गए।

Share
Now