Google Map की मदद से जाते है मंजिल तक, तो सावधान.. पढ़े ये रिपोर्ट..

कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है. रूस के साइबेरिया में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें Google Map की एक छोटी सी गलती के चलते 18 साल का लड़का रास्ता भटक गया. लड़का जिस गलत रास्ते पर गया वहां रात में तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और उसकी सर्दी में जमने से मौत हो गयी. ये दोनों इस सड़क पर कई दिनों तक फंसे रहे थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्गे उस्तीनोव और वाल्दीस्लाव इस्तोमिन साइबेरिया के port of Magadan जा रहे थे लेकिन गूगल मैप्स की मदद लेने के चलते वे गलत दिशा में चले गए. वे गलती से Road of Bones पहुंच गए थे जो कि रात के वक़्त काफी खतरनाक मानी जाती है क्योंकि यहां अचानक तापमान गिर जाता है. गूगल मैप ने शार्टकट के चक्कर में दोनों को ऐसे रास्ते पर भेज दिया जो न सिर्फ बंद था बल्कि काफी जटिल भी था. ये दोनों दुनिया के सबसे ठंडे शहर Yakutsk से port of Magadan की यात्रा पर निकले थे.

Share
Now