महंगाई की मार:पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा-एलपीजी मैं भी हो सकता है उछाल…

जयपुर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है। शनिवार को फिर से पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। अब पेट्रोल 89.49 रुपए और डीजल 81.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। तेल कंपनियां जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं संभावना जताई जा रही है कि 30 तारीख देर रात अथवा 1 दिसंबर को जारी होने वाली गैस सिलेंडर की नई दरों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।

एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया 30 सितंबर को डीजल के दाम 82.74 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। लॉक डाउन की समाप्ति के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम गत 1 जून से बढ़ना शुरू हुए थे। तेल कंपनियों की और से जून, जुलाई व अगस्त तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य में कुछ पैसों की बढ़ोतरी की। अगले सप्ताह 1 दिसंबर को गैस सिलेंडर की दरें भी रिवाइज होगी लग रहा है कि सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं।

Share
Now