फारूक अब्दुल्ला पर संजय राउत का निशाना, पाकिस्तान जाने की दी सलाह..

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की बात कर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला एक बार फिर शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने फारूक अब्दुल्ला को सलाह देते हुए कहा है कि यदि वो चाहते हैं तो पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां धारा 370 लागू कर सकते हैं. भारत में अब आर्टिकल 370 और 35A की कोई जगह नहीं है.

बता दें कि गुपकर गठबंधन घोषणापत्र की होने वाली बैठक से ठीक पहले शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं से फारूक अब्दुल्ला ने कहा, अपने लोगों के अधिकार वापस लेने तक मैं नहीं मरूंगा. मैं यहां लोगों का काम करने के लिए हूं और जिस दिन मेरा काम खत्म हो जाएगा मैं इस जहां से चला जाऊंगा.

Share
Now