हाथरस कांड: बिटीया के परिवार को लग रहा डर, दिल्ली शिफ्ट होना चाहता हैं परिवार

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड का पीड़ित परिवार अब भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसलिए पीड़िता का परिवार दिल्ली शिफ्ट होना चाहता है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे दिल्ली शिफ्ट होना चाहते हैं। पीड़िता के भाई का कहना हैं कि राज्य सरकार हमें गांव से दिल्ली शिफ्ट होने में मदद करे। बता दें कि पिछले महीने हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। 

पीड़ित परिवार यह भी चाहता हैं कि पीड़िता से गैंगरेप और हत्या की जांच दिल्ली में हो। भाई ने कहा परिवार चाहता है कि मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए, हम भी वहां शिफ्ट होना चाहते हैं। सरकार को इस संबंध में हमारी मदद करनी चाहिए, हम उन पर निर्भर हैं। हम चाहते हैं कि हम जहां रहें सुरक्षित रहें।’

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप केस और मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, तब भी पीड़ित परिवार ने अपील की थी कि इस मामले का ट्रायल दिल्ली में हो। हालांकि, दलीलें सुनने केबाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया, मगर मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने के संकेत दिए। 

Share
Now