Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने JDU की सदस्यता ग्रहण कर- की सियासी पारी शुरुआत….

  • बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को आधिकारिक तौर पर जनता दल युनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए.
  • बता दें कि बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में रिटायरमेंट लिया था. रिटायरमेंट लेने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.
  • हालांकि रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आधिकारिक तौर पर JDU को ज्वाइन कर लिया!

पटनाः बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे आज जदयू (JDU) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुझे खुद सीएम ने बुलाया और पार्टी में शामिल होने के लिए कहा। पार्टी मुझसे जो भी करने को कहेगी, मैं करूंगा। मैं राजनीति नहीं समझता। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिन्होंने अपना समय समाज के निचले तबके के लिए काम करने में बिताया है।

वहीं इससे पहले पुलिस महानिदेशक (DGP) पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान वहां पार्टी के कुछ अन्य वरीय नेता भी मौजूद थे। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे ने 22 सितंबर को वीआरएस लिया था। इसके बाद 23 सितंबर को उन्होंने खुलकर मीडिया से बातचीत की थी।

गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा किया था कि वह बिहार के किसी भी जगह से निर्दलीय चुनाव अपने दम पर जीत सकते हैं। इतना ही नहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि उनको विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 14 जगहों से ऑफर मिला है। 

Share
Now