मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होते ही एक बड़े टारगेट पर काम शुरु हो चुका है। ग्रह मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान से साफ हो गया है कि देशभर से नक्सलियों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। और इसमें सबसे हैरानी वाली बात ये है कि माओवादियों को केवल दो विकल्प दिए जाएगें ,पहला या तो उन्हें गोली मारी जाएगी अन्यथा आत्मसमर्पण के लिए कहा जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से इस नई नीति पर पूरी तरह से काम किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस नीति में उन सभी देश के युवाओं को वापस लाने का काम किया जाएगा जो नक्सलवाद के रास्ते पर चल पड़े थे। उसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से कई प्रकार की मदद भी मुहैया कराई जाएगी। अभी हाल ही में ही केंद्रीय मंत्रालय के एक अधिकारी की तरफ से एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होनें बताया कि साल 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। आगे बताते हुए उन्होनें कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 50 से अधिक फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किए जा चुके हैं।