ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वन डे में इंग्लैंड को दी शिकस्त…

मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। मैच रोमांचक स्थिति में जाकर 50वें ओवर में खत्म हुआ। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 49.9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा और मिशेल स्टार्क ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। आखिरी मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जबकि दूसरा वनडे इंग्लैंड ने जीता था। 

Share
Now