राजधानी जयपुर में कल होगा मिस एंड मिसिज फेस ऑफ राजस्थान द्वारा फैशन शो का आयोजन, ऑडिशन में 150 से ज्यादा गर्ल्स लेंगी हिस्सा..

राजधानी जयपुर में कल होगा मिस एंड मिसिज फेस ऑफ राजस्थान द्वारा फैशन शो का आयोजन, ऑडिशन में 150 से ज्यादा गर्ल्स लेंगी हिस्सा,

मिस एंड मिसिज फेस ऑफ राजस्थान का आयोजन मालवीयनगर मसाला मिनिस्ट्री में होने जा रहा है! मिस एंड मिसिज के फाउंडर अदनान अहमद क़ुरैशी व को फाउंडर वंशिका शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को ऑडिशन देने राज्यभर से 150 से अधिक गर्ल्स इसमे हिस्सा लेंगी,
यह फेस ऑफ़ राजस्थान द्वारा दूसरा ऑडिशन कराया जा रहा है, फाउंडर अदनान कुरैशी ने बताया की ऑडिशन फैशन शो कई और फील्ड के लोग भी शामिल होंगे और यह फैशन शो अपने आप में एक ऐतिहासिक होगा,, जिसमें कई संस्था के लोग भी शामिल होंगे।।

Share
Now