सहारनपुर में आरटीओ ऑफिस बना धरना स्थल, राहुल बेदी बोले – जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा ताला बंदी आंदोलन

सहारनपुर। सहारनपुर आरटीओ कार्यालय परिसर को किसानों और ई-रिक्शा चालकों के नारों से गूंज उठा, जब भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के नेतृत्व में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना रूट निर्धारण, अवैध चालान, लाइसेंस और फिटनेस के नाम पर ली जा रही अनियमित वसूली के विरोध में आयोजित किया गया।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने कहा कि
ई रिक्शा चालक लगातार विभागीय शोषण का शिकार हो रहे हैं। उनसे सरकार द्वारा तय फीस से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है। यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा। अगर जल्द ही अधिकारी हमारी मांगों पर वार्ता नहीं करते और समाधान नहीं निकालते, तो हम मजबूर होकर आर टी ओ कार्यालय में ताला लगाने तक की कार्रवाई करेंगे!
धरना स्थल पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकारी व्यवस्था के नाम पर निजी एजेंट और कर्मचारी मिलकर चालकों से अवैध वसूली करते हैं। लाइसेंस, फिटनेस और चालान जैसे मुद्दों को लेकर आए दिन चालकों का उत्पीड़न हो रहा है।
सहारनपुर आरटीओ कार्यालय के निरीक्षक (आरआई) रोहित सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से संवाद की कोशिश की, लेकिन वे कोई ठोस आश्वासन नहीं दे सके। उन्होंने कहा,
वरिष्ठ अधिकारी इस समय उपलब्ध नहीं हैं, आप लोग थोड़ा समय दें!
प्रदर्शनकारियों ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि अब वे केवल लिखित कार्रवाई और स्थायी समाधान चाहते हैं।
गौरतलब है कि आरटीओ कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर का मुख्य द्वार एक ही है, और धरने के चलते भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। ट्रांसपोर्ट नगर की गतिविधियाँ ठप पड़ गई हैं, जिससे व्यवसायियों और चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।

रिपोर्ट: अकरम अली
एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
सहारनपुर

Share
Now