मोहब्बत के नाम पर 15 टुकड़े, बेवफा पत्नी और आशिक की खौ़फनाक साजिश, ड्रम में छुपाई लाश..

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। घर में एक जमा हुआ सीमेंट से भरा प्लास्टिक का ड्रम रखा था। इस ड्रम में लाश के टुकड़े मिले हैं। इस घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए लाश के टुकड़े मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत के हैं। इस मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वही मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या के बाद शिमला में एक मंदिर में शादी की और फिर मनाली में हनीमून मनाने गए। वहां उन्होंने जमकर बीयर और वाइन पी और मौज-मस्ती की। लौटकर उन्होंने सौरभ के शव को ड्रम में सीमेंट से जमाकर छिपा दिया। लेकिन जब उन्हें ड्रम को उठाने में परेशानी हुई, तो उन्होंने चार मजदूरों को बुलाया। मजदूर भी ड्रम को उठाने में नाकाम रहे।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने ड्रम को बरामद कर लिया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दे की मुस्कान की बेटी पीहू को उसकी दादी के पास रखा गया है। सौरभ की मां रेनू ने कहा है कि वे पीहू को अपने घर ले जाएंगे। एसपी स‍िटी आयुष व‍िक्रम स‍िंह ने बताया क‍ि मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी की हत्या को उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया। शव के टुकड़े कर ड्रम के अंदर सीमेंट में जमा दिए। उसके बाद प्रेमी संग शिमला चली गई। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now