70 प्रवासी मजदूरो ने गवाई अपनी जान, वजह हादसे या सरकार द्वारा लगाया गया लॉकडाउन ?

देश में लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। किसी तरह अपने घरों को लौट रहे मजदूर दुर्घटनाओं में अपनी जान गंंवा रहे हैं। कहीं वाहनों में सवार मजदूर हादसे का शिकार बन रहे हैं तो कहीं पैदल चल रहे मजदूरों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे वक्त पर जब सड़कों पर ट्रैफिक कम है, तब भी सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। 

पिछले आठ दिनों में 70 से ज्यादा मजदूर सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं। मजदूरों के साथ हो रही घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 


कहा हुए अब तक हादसे


यूपी में ट्रॉला और डीसीएम की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत
यूपी के औरैया जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास चाय पीने को रुकी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। हादसे में अब-तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 22 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत होने के कारण 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है।

मध्यप्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा
मध्यप्रदेश के सागर जिले में बंडा के नजदीक शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। बताया गया है कि प्रवासी मजदूरों को ले रहा ट्रक रास्ते में पलट गया, जिससे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी प्रवीण भूरिया ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।  

मध्यप्रदेश में तीन मजदूरों की मौत
मध्यप्रदेश में एबी रोड बायपास पर शुक्रवार को मुंबई से आ रहे मजदूरों का वाहन हादसे का शिकार हुआ। मजदूरों के वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। यह सभी लोग यूपी के गाजीपुर जिले के तहत आने वाले ग्राम जोनीपुर के निवासी थे। 

मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत
गुरुवार को मध्यप्रदेश के गुना में एक ट्रक और बस की टक्कर होने से आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि लगभग 50 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मृतक मजदूर महाराष्ट्र से अपने गृह राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहे थे। हादसा गुरुवार तड़के गुना के पास हुआ जब प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से एक बस के द्वारा उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Share
Now