बेगूसराय पुलिस ने शराबबंदी के बीच दो चार पहिया वाहन से तस्करी कर लाए गए 10 बंडल से कुल 159.33 किलो गांजा जैसे नशीला पदार्थ ,07 मोबाइल एवं 02 वाहन के साथ 6 तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सूचना पर तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में तेघरा थाना पुलिस पिढ़ौली गांव के पास एनएच 28 पर घेराबंदी की, जहां दो चार पहिया वाहन को रोका गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो दोनों वाहनों से 10 बंडल में करीब कुल 159.33 किलोग्राम गांजा जैसे नशीला पदार्थ बरामद किया गया।इस दौरान पुलिस ने बेगूसराय के अलग-अलग गांव के रहने वाले गौरव कुमार, कन्हैया सिंह, कमलेश सिंह, राजीव कुमार , मुकेश सिंह और लूटन सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की है, जहां से भारी मात्रा में गांजा जैसे नशीला पदार्थ के साथ 6 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस गांजा जैसे नशीला पदार्थ कहां से लाई गई थी और कहां बेचनी थी, इसके आउट और इन की जांच कर रही है। फिलहाल तस्करों से भी पूछताछ की जा रही है
159.33 किलो गांजा जैसे नशीला पदार्थ के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार : गुप्त सूचना पर बेगूसराय पुलिस ने की कार्रवाई, NH-28 पर घेराबंदी कर दबोचा
