झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के 148 खिलाड़ी 8वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आसनसोल के लिए रवाना हो चुके हैं। यह प्रतियोगिता 26 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 6 राज्यों के निशानेबाज हिस्सा लेंगे।
झारखंड के खिलाड़ियों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आगामी प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। टीम का नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव उत्तम सर कर रहे हैं, जिन्होंने झारखंड में राइफल और पिस्टल निशानेबाजी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। उन्हें झारखंड में शूटिंग के खेल को स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।
खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उत्तम सर के मार्गदर्शन में वे अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने के लिए उत्सुक हैं।