दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे है ,वैसे वैसे सियासी तपिश ,आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। तो वही पार्टियों के बिच पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। अब बीजेपी ने आज एक नया पोस्टर और गाना जारी कर AAP और अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला है।
‘ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर…’
बीजेपी के जारी वीडियो में गाने के बोल हैं, ‘लंदन पैरिस के सपने दिखा कर, ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर, दिल्ली को वादों में फंसाकर, लाखों रुपये के पर्दे लगाकर, सोने के जैसा कमोड लगाकर, ऑल आई हेव मेड शीशमहल। माई प्रोमिसेस आर फेक शीशमहल, ऑल आई हेव मेड शीशमहल।’
‘AAP-दा से पीड़ित दिल्ली…’
भाजपा की तीसरी वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली की जनता ‘हताश-निराश और परेशान’ है।