पेरिस में हो रहे 2024 ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह बहुत ही शानदार और भव्य रहा। इस बार के खेलों में 206 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। पेरिस में यह खेल दूसरी बार आयोजित किए जा रहे हैं, इससे पहले पेरिस में 1924 में यहां ओलंपिक हुए थे। ओलंपिक 2024 का मोटो है “Games Wide Open” जिसका हिंदी में अनुवाद है “खेलों का खुला मैदान” यह मोटो विविधता और नए अवसरों का प्रतीक है। ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। पेरिस शहर खेलों के साथ-साथ अपनी संस्कृति और इतिहास को भी प्रदर्शित कर रहा है।
भारतीय दल भी इस बार मेडल की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरे हैं। खासतौर पर नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु पर सबकी निगाहें हैं। सीन नदी के किनारे भारतीय समयानुसार देर रात पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय ध्वजवाहक पीवी सिंधू और अचंता शरत कमल की अगुआई में भारतीय दल ने देशों के बोट परेड में हिस्सा लिया।
ओलिंपिक में आज से मेडल इवेंट की शुरुआत होगी। पहले दिन भारतीय एथलीट रोइंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी और हॉकी इवेंट में भाग लेंगे। इसमें शूटिंग का मेडल इवेंट भी है। मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल टीम का क्वालिफिकेशन के साथ ही फाइनल आज होगा ।