टिहरी बांध में डूबा 17 साल का युवा,जानिए पूरी खबर…

उत्तरकाशी में शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया। एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

जानकारी के अनुसार, गौरव शाम करीब छह बजे नगुण के पास अपनी मां के साथ गाय चुगाने गया था। तभी वह अचानक झील में डूब गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने झील में गौरव की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष धरासू केके लूंठी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई है।

बता दें कि हाल ही में गौरव ने संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी। वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।

Share
Now