देहरादून। आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा आगामी माह में गोवा के लिये हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 11.03.2024 से 14.03.24 तक, 03 रात्रि एवं 04 दिन के लिए लाॅंच किया गया है।इस टूर पैकेज में या़ित्रयों को लखनऊ से गोवा जाने एवं आने की सीधी फ्लाइट से की गई है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। गोवा में स्थानीय भ्रमण ए0सी0 वाहन द्वारा कराया जायेगा। इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका आॅफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, एवं स्नो पार्क का भ्रमण कराया जायेगा। तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 34800/- प्रति व्यक्ति है।दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 35600/- प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 43300/- प्रति व्यक्ति है।
माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0- 30800/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 30400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति |इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी। इसमे ईएमआई की सुविघा उपलब्घ है।उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर-8287930927, 8287930930
आईआरसीटीसी द्वारा गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज…..
