बेगुसराय:- नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसारा पश्चिम पंचायत से बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर युवक की मौत।पहसारा से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार को स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से एक युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहसारा के मुरारी सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी गया था।स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।स्थानीय लोगों ने शव को निकालने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली सकी।हसनपुर बागर के वकील सहनी, सकलदेव सहनी,रंजीत सहनी सहित 15 लोगों की गोताखोर की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर बड़ी कठिनाई के बाद लगभग दो घंटे में शव को नदी से बाहर निकाल लिया।हालांकि एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी।लेकिन इसके पहले ही शव नदी से बाहर निकाल लिया गया था।मृतक तीन भाई बहन में सबसे छोटा और एकलौता था।उसके निधन से घर का चिराग बुझ गया।दो बड़ी बहन काजल कुमारी और भारती कुमारी शादीशुदा है।माता सुभद्रा देवी सहित स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडे, अंचलाधिकारी सूरज कुमार,मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ उर्फ बुडुल सिंह, जिला युवा लोजपा अध्यक्ष घनश्याम कुमार सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष व भाजपा नेता रणवीर कुमार,केशव कुमार आदि ने मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बंधा रहे थे।वहीं घटना की जानकारी होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।घटनास्थल पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई अशोक कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 15 वर्षीय इकलौते चिराग का निधन
