कलश शोभायात्रा में 131 कुमारी कन्या ने लिया भाग

रिपोर्ट चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/
बखरी प्रखंड क्षेत्र के हेमनपुर ईनार समीप दो दिवसीय श्रीराम धुनि महायज्ञ अष्टयाम का आयोजन किया गया है।पहले दिन बुधवार को लगभग 131 कुमारी कन्या के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा हेमानपुर ईनार स्थित वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ,जो हेमनपुर गांव भ्रमण करते हुए पुनः गंगरहो भागती स्थान होते हुए श्रीराम धुन महायज्ञ अष्टयाम स्थल पर पहुंचा।इस दौरान महावीरी फताका लिए लोगों द्वारा जय श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया। कलश शोभायात्रा में भाग लेने वाले लोगों के लिए जगह-जगह नींबू पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी, तथा पूरे क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वही कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया। मौके पर पर मुख्य अतिथि बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान,गंगा वर्मा ,अमृत साह ,मिथलेश यादव ,अरविंद वर्मा ,रामकुमार चौधरी ,सीता राम साह रामानंद महतो, गोविंद चौधरी,आदि मौजूद थे। कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 7 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है।

Share
Now