पश्चिम बंगाल में बीती रात को अलग-अलग घटनाओं में कुल 12 लोगों की मौत हो गई। सीएम ममता बनर्जी ने जनहानि पर शोक जताया है।
आंधी और बिजली गिरने से पूर्व बर्दवान में 5, पश्चिम मेदिनीपुर 2 और पुरुलिया में 2 लोगों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि नादिया में दीवार गिरने से 2 और दक्षिण 24 परगना में पेड़ गिरने से 1 और व्यक्ति की मौत हो गई।
आईएमडी ने नॉर्थ बंगाल में आज दोपहर से कल सुबह तक के लिए मौसम को चेतावनी जारी की है। इस दौरान यहां जलपाइगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में आंधी-तूफान के साथ बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
इसके अलावा नॉर्थ दिनजपुर, साउथ दिनजपुर और मालदा में आंधी-तूफान के साथ बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।