June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

05 लड़कियां और 04 लड़के एक ही शहर में 2 सेक्स रैकेट खुलासा होने पर मचा हड़कंप……

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्रवाई में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. दो स्थानों पर की गई छापेमारी में 9 लोगों को पकड़ा गया है. इसमें 5 युवतियां और 4 युवक शामिल हैं. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. फिलहाल मामले में जांच और पूछताछ जारी है.

दरअसल, पुलिस को इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. इस पर टीमों का गठन का किया गया और मुखबिर के बताए एक कमरे में छापेमारी के लिए एक टीम भेजी गई. यहां पुलिस को 3 युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गई. ये बात भी सामने आई है कि जिस कमरे में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, वो किराए पर लिया गया था.

ओयो होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती

इसके साथ ही दूसरी टीम एक ओयो होटल पहुंची. यहां से एक युवक और एक युवती को रूम में आपत्तिजनक हालत में पाया गया. जिन्हें भी पकड़कर पुलिस थाने लेकर पहुंची. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इन दोनों स्थानों से पुलिस को आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. बता दें कि शहर कोतवाली और महुआ खेड़ा थाना इलाके में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. उधर, इलाके में दो स्थानों पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा होने पर स्थानीय लोग सन्न हैं.

Share
Now