- उत्तर प्रदेश और बिहार में आकाशीय बिजली ने 107 लोगों की ली जान।
- जानकारी के मुताबिक, 83 लोगों की बिहार में
- और 24 लोगों की उत्तर प्रदेश में बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
- यूपी सरकार ने भी मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की घोषणा की है।
- वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 4 4 लाख रुपए की घोषणा की।
देशभर में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है और ऐसे में कई जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की खबर भी आ रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे बहुत भयावह रहे. बिहार के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 83 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
बिहार:बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. कुल 38 जिलों में से 23 जिलों में आकाशीय बिजली का कहर दिखा है. सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है.
उत्तर बिहार में 22 लोगों की मौत हुई है। 20 से अधिक लोग झुलस गए, जिनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है। मधुबनी में आठ, मोतिहारी में छह और दरभंगा में चार लोगों की मौत हो गई। शिवहर, बेतिया और समस्तीपुर में दो-दो तथा सीतामढ़ी में एक मौत हुई।
कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी ठनका से 24 लोगों की जान चली गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। भागलपुर में सात लोगों की मौत हुई है। पूर्णिया में नौ, बांका में पांच, खगड़िया और जमुई में तीन-तीन लोगों की जान गई। सुपौल में दो तथा सहरसा,
मधेपुरा, किशनगंज व अररिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, नवादा व सीवान में आठ-आठ और औरंगाबाद में सात की मौत हुई। जहानाबाद के मखदुमपुर और सारण के बनियापुर में एक छात्रा की मौत हो गई। बक्सर में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सीएम ने 4-4 लाख देने का दिया निर्देश
पटना। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से गुरुवार को राज्य में 83 लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया है कि मृतकों के आश्रितों को आज ही उनके घर जाकर चार-चार लाख का चेक अनुग्रह अनुदान के रूप में दें।
वज्रपात से लोगों की मौत से आहत हूं। आपदा की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं। सभी लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। घरों में रहें और आपदा एडवाइजरी का पालन करें।