यूपी के गोरखपुर में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली- 12 लोगों की मौत- कई लोग बुरी तरह झुलसे..

  • यूपी के गोरखपुर में आकाशीय बिजली का कहर
  • 12 लोगों की मौत
  • 20 से अधिक लोग बुरी तरह झुलसे

गोरखपुर: मानसून की दस्‍तक के साथ ही आसमान से किसानों पर कहर बरपना शुरू हो गया है। गोरखपुर बस्ती मंडल में गुरुवार को बारिश ने अपना विकराल रूप दिखा दिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

इनमें कई घटना के दौरान खेतों में काम कर रहे थे। इसमें से नौ की मौत देवरिया, दो सिद्धार्थनगर्र और एक कुशीनगर में मौत हुई है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में बढ़या हरदो, खुदिया पाठक, अमृतकुंडा, खोरीबारी, सिरसिया बाबू, हाटा में एक-एक और अंडिला में दो की मौत हो गई। जबकि अलग-अलग स्थानों पर दो पशु भी झुलसकर मर गए। 16 से अधिक लोगों को बिजली गिरने से झुलस जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाम चार बजे के करीब अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कलेक्ट्रेट में एसडीएम कार्यालय पर गिरी। बिजली गिरने से शार्ट सर्किट हो गया। इससे बिजली के उपकरण और कंप्यूटर जल गए। एसडीएम सदर दिनेश मिश्र ने बताया कि बिजली गिरने से शार्ट सर्किट हो गया था। इससे काफी नुकसान हुआ है।

गुरुवार की सुबह बारिश के दौरान गया मिश्र टोले का निवासी लक्षन गुप्ता (25) खेत देखने गया था। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में खलबली मच गई। घटनास्थल पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

Share
Now