बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं की साक्षरता और जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते करते एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद सदन में बवाल मच गया। बिहार के सियासी गलियारों में उनके बयानों की चौतरफा निंदा की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां हमलावर हो गई है वहीं जदयू और राजद बचाव करती नजर आ रही है। नीतीश कुमार के बयान पर अब तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है।
क्या कहा तेजस्वी यादव ने?
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का गलत मतलब निकालना गलत है। मैं कुछ स्पष्ट कर दूं कि मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे थे वह यौन शिक्षा के बारे में था। लोग इस विषय पर झिझकते हैं, लेकिन ये स्कूलों में पढ़ाया जाता है – विज्ञान, जीव विज्ञान में। बच्चे इसे सीखते हैं। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक रूप से इसे सीखने की जरूरत है। जनसंख्या पर नियंत्रण रखें। इसे गलत तरीके से नहीं, बल्कि यौन शिक्षा के तौर पर लिया जाना चाहिए।
फूट-फूट कर रोने लगीं बीजेपी महिला एमएलसी
वहीं सदन में नीतीश के विवादित बयान के बाद बीजेपी की महिला विधान पार्षद निवेदिता सिंह फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने आज सदन में जिस तरह का बयान दिया है, उससे महिलाएं शर्मसार हुई हैं। मैं सदन में उनका प्रवचन सुनने की हिम्मत नहीं जुटा पाई और बाहर आ गई। नीतीश कुमार के बयान ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं को शर्मसार किया है।
नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “B” Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया: बीजेपी
बीजेपी ने कहा कि नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “B” Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए। लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है! इससे पहले बीजेपी ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें नीतीश कुमार मृत व्यक्ति की जगह जिंदा व्यक्ति पर फूल चढ़ाते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने लिखा कि एक था अच्छा भला आदमी, संगत बदल गई, रंगत बदल गई। अब तो टोटली हो गया #MemoryLossCM मृत की जगह जिंदा व्यक्ति को ही दे दिए श्रद्धांजलि!