अज़ीज़ अहमद पुरकाज़ी
स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष देशराज सिंह ने पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी को जनपद मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष और चरथावल चेयरमैन मास्टर इस्लामुद्दीन को जिला महासचिव बनाया है इस एसोसिएशन में उत्तर प्रदेश के अधिकतर नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चैयरमैन सदस्य हैं लगातार दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जहीर फारूकी अपने कामों और व्यवहार के बल पर जीत कर आए हैं मास्टर इस्लाम भी दूसरी बार चेयरमैन चरथावल हैं दोनो पदाधिकारी सुलझे हुए और अनुभवी हैं जहीर फारूकी भाकियू के बड़े पदाधिकारी भी हैं भाकियू में रहते हुए ही जिले के सभी चेयरमैनो को साथ लेकर उनके हितों की लड़ाई भी लड़ेंगे!
जहीर फारूकी चेयरमैन पुरकाजी को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसियेशन उत्तर प्रदेश का जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर और चेयरमैन चरथावल इस्लामुद्दीन को जिला महामंत्री बनाया गया
