(देहरादून),प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की टीम को देहरादून मेयर आदरणीय सुनील उनियाल गामा जी ने स्वागत करते हुए सम्मानित कर कार्य की सराहना की,
इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक रमन प्रीत कौर जी को नेल्सन मंडेला यूनिवर्सिटी अमेरिका के द्वारा आज डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया, पिछड़े तबके के बच्चों को, विभिन्न कलाकारों को, समाज सेवियों को,स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, वहीं इस मौके पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा द्वारा युवा पत्रकार और प्रेस ऐसोसिऐशन के प्रदेश सचिव अरशद खान को भी सम्मानित किया गया । अरशद खान लगातार अभी तक तीसरी बार एक अन्य मंच से सम्मानित हो चुके हैं ।
प्रदेश मे अपनी पत्रकारिता के माध्यम से युवाओं में अलग पहचान बना रहे अरशद निश्चित तौर पर युवाओं के लिऐ प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आऐ हैं । फैशन फोटोग्राफर किशोर रावत और प्रदीप बिष्ट को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया है । साथ ही मेयर गामा ने माननीय मोदी जी द्वारा देश हित में हर क़दम का स्वागत किया लोगों का आवाहन किया कि युग पुरुष मा मोदी जी का साथ देकर इतिहास में साक्ष्य बने, NRC पर छाती पीटने वालों को नसीहत दी कि अपनी समुदाय से कुठाराधात करने से बाज आयें, जनता जनार्दन की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा |
समाजसेवी के रुप रमनप्रीत कौर जी के प्रयासों की सभी वक्ताओं ने भूरि प्रशंसा की|भविष्य में नई बुलंदियो को छूने की आशा प्रकट की|