भारत-पाक युद्व 1971 की याद में मनाये जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्व स्मारक में अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
उन्होनें कहा कि आज ही के दिन 1971 के भारत पाक युद्व के दौरान 567 वीर सपूतों ने अपनी जान निछावर की, जिसमें से लगभग आधे वीर जवान उत्तराखण्ड की वीरभूमि से थे। इस युद्व में शहीद हुऐ 265 उत्तराखण्डी वीरों में से 55 को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया। वह समाज हमेशा तरक्की करता है जो अपने शहीदों की यादों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोता है।