उत्तर प्रदेश के डीजीपी हटाए गए मुकुल गोयल पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन i अब DGनागरिक सुरक्षा….

यूपी में बुधवार को हुए एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण उनके पद से हटा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना और विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण बुधवार शाम को उनके पद से हटा दिया गया है।

अकर्मण्यता के कारण उन्हें पुलिस महानिदेशक पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।

मुकुल गोयल ने 2 जुलाई 2021 को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला था। वह 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वह केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे। जिसके बाद उन्हें यूपी डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया था।

Share
Now