Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

योग दिवस (World Yoga Day) पर न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास…*

संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति cg

योगासन के नियमित अभ्यास से तन_मन होता है तंदुरुस्त…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

आज रोजमर्रा के भागदौड़ वाली जिन्दंगी में योगासन के नियमित अभ्यास से तनमन शांत एवं तंदुरुस्त होता है, यह बात उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने न्यायालय परिसर सक्ती में आयोजित World Yoga Day अर्थात विश्व योग दिवस के अवसर पर योग और आसन अभ्यास के समापन पर बताते हुए आमंत्रित योग प्रशिक्षकों के प्रति साधुवाद प्रकट कर कहा कि योगासन के नियमित अभ्यास के निहितार्थ प्रतिदिन योग कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित हो ताकि लोग इसके नियमित अभ्यास से तन_मन से स्वस्थ रहें।
आज विश्व योग दिवस पर न्यायालय परिसर सक्ती में प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे, विशेष न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल, न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती दिव्या गोयल, अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्रा, अधिवक्ता महेश अग्रवाल एवं न्यायिक कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में योग प्रशिक्षक एन एस उददे व राम नारायण धीवर ने योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार लोगों को योग और आसन का आसान तरीके से अभ्यास कराया तो वहीं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी एन पी गोपाल ने सफल संचालन करते हुए योगाभ्यास को सरल और सहज बना दिया। इन पलों में जिला पतंजलि योग प्रभारी चमरू दास वैष्णव ने लोगों को दैनिक योग और आसन अभ्यास का साहित्य प्रदान किया तो वहीं योगासन अभ्यास को सफल बनाने योग समिति के श्रीमती पुष्पा यादव, सूरज कुमार चौहान, विराट धीवर योग प्रशिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया।

Share
Now